यूपी के हरदोई में पेड़ पर फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, लड़की के भाई का बयान उलझाने वाला, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के सैदापुर में आज सुबह एक पेड़ से लड़के और लड़की का शव फंदे पर लटका मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की ओर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नीचे उतारा। प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों के बीच लंबे अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन जहां खुद को बेकसूर बता रहे हैं, वहीं पुलिस आत्महत्या के साथ ही हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही। बहरहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सैदापुर गांव के नजदीक एक आम के बाग में पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से दोनों शवों को लटकता पाया गया। मृतकों की शिनाख्त 18 साल की शिल्पी देवी और 19 साल के सुनील के रूप में हुई। शिल्पी सैदापुर गांव की ही रहने वाली थी, जबकि सुनील नवाबगंज का रहने वाला था।
पुलिस को प्राथमिक जांच से पता चला कि दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुनील के पिता राकेश यादव ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सोमवार की रात को खाना खाने के बाद सो गया था। रात को वह किस समय घर से निकला, किसी को पता नहीं। पुलिस ने जब शिल्पी के परिजनों से बात की तो उसके भाई आकाश ने बताया कि वो सुबह कोचिंग गया था। वो बहन का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचा है।
पुलिस अब इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी है कि अगर शिल्पी भी रात को घर से गायब थी तो सुबह होने पर भी इस बारे में कैसे पता नहीं चला। संबंधित पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम के पीछे की वजह का खुलासा किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS