भदोही में मिला पिकअप ड्राइवर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भदोही में मिला पिकअप ड्राइवर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
X
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक हत्या का मामला सामने आया है। पिकअप ड्राइवर का शव को भावापुर के पास एक झाड़ी से बरामद हुआ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां अनुसूचित जाति के पिकअप ड्राइवर की हत्या कर उसके शव को भावापुर के पास एक झाड़ी में फेंक दिया। परिजनों ने युवक की पिकअप गाड़ी छीनकर हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल में शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना गोपीगंज क्षेत्र में 5 जनवरी को कोइरौना थाना के इनार गांव के निवासी अजय यादव ने मृतक की गाड़ी बुक की थी। इसी बुकिंग में रमेश गाड़ी चलाने कोइरौना इलाके में आया था। दो दिन बाद जब रमेश घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान सोमवार रात को भावापुर गांव की झाड़ियों में एक गड्ढा खोदकर रमेश की लाश मिली। मृतक रमेश के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या कर के शव को फेंका गया है। परिजनों ने पुलिस से अपील की कि इस मामले में सख्ती से कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाई जाए।

चार दिन से गुमशुदा पिकअप ड्राइवर रमेश का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने से साफ हुआ कि मृतक रमेश की मौत गला घोंटकर की गई है। रमेश की पत्नी रीमा देवी की तहरीर पर अजय यादव के खिलाफ धारा 302 (हत्या) 201 (अपराध के साक्ष्य मिटाना) और अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ ने कहा कि अजय को गिरफ्तार करने और उसके द्वारा लूटी गई पिकअप को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags

Next Story