लावारिस शव को एंबुलेंस के बजाय कचरे गाड़ी से भेजा पोस्टमार्टम हाउस, 4 निगमकर्मी समेत 7 सस्पेंड

लावारिस शव को एंबुलेंस के बजाय कचरे गाड़ी से भेजा पोस्टमार्टम हाउस, 4 निगमकर्मी समेत 7 सस्पेंड
X
यूपी में लावारिस शव (Dead Body) को एंबुलेंस के बजाय कचरे गाड़ी से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन ने 3 पुलिसकर्मी और 4 निगमकर्मी को सस्पेंड कर दिया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर में एक अमानवीय मामला सामने आया है। सड़क किनारे पड़ा लावारिस शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के लिए किसी एंबुलेंस के बजाय एक कचरे गाड़ी का इस्तेमाल लिया गया।

यह हरकत किसी आमजन ने नहीं की बल्कि कुछ पुलिसकर्मी के द्वारा की गई है। यह घटना जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र का है। इस हरकत के दौरान किसी व्यक्ति ने पूरा वीडियो तैयार कर लिया। सोशल मीडिया के तहत घटना की जानकारी एसपी तक पहुंच गई।

मौके पर तीन पुलिसकर्मी रविन्द्र कुमार रमन, शुभम पटेल और शैलेन्द्र शर्मा समेत नगर निगम के चार कर्मचारियों को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। इस घटना के तहत एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि यह घटना बुधवार की है।

तहसील गेट के पास एक शव पड़े रहने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस वहां मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ्य टीम भी मौके पर गई थी। अगर वह व्यक्ति कोरोना संदिग्ध था तो पीपीई किट पहन कर उठाया जाना चाहिए था। कचरे की गाड़ी पर लदवा कर लाना यह अमानवीय हरकत है। वीडियो के तहत संयुक्त टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए हैं।


Tags

Next Story