बलिया में युवक की हत्या करके शव नहर में फेंका, परिजनों ने किया सनसनीखेज खुलासा

बलिया में युवक की हत्या करके शव नहर में फेंका, परिजनों ने किया सनसनीखेज खुलासा
X
भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसेसर गांव का रहने वाला 21 वर्षीय विवेक कुमार मंगलवार की देर घर से पैदल घूमने निकला था। आज सुबह उसका शव नहर से बरामद हुआ। मृतक के भाई ने जो खुलासा किया है, उससे पुलिस को यकीन है कि आरोपियों का जल्द सुराग लग जाएगा।

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक युवक की हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के परिजनों के सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पूरी वारदात का जल्द खुलासा होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसेसर गांव का रहने वाला 21 वर्षीय विवेक कुमार मंगलवार की देर घर से पैदल घूमने निकला था। देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। हर जगह तलाशने के बाद भी विवेका का कहीं कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने विवेक के फोन पर भी लगातार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन स्विच ऑफ मिला।

पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि कसौंडर नहर पर एक युवक का शव है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त विवेक के रूप में हुई। हालांकि पुलिस को मौके से उसका मोबाइल फोन नहीं मिला। मृतक के भाई आकाश कुमार ने पुलिस को बताया कि विवेक आइटीआइ करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था। उसका किसी युवक से प्रेम संबंध था। इसके चलते विवेक ने चार साल पहले जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था।

पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे यह भी एक वजह हो सकती है। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। संबंधित पुलिस का कहना है कि आरोपी जो कोई भी हैं, उनका जल्द सुराग लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story