यूपी में पत्नी की हत्या करके शव को नहर में बहाया, करीब छह दिन बाद ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

यूपी में पत्नी की हत्या करके शव को नहर में बहाया, करीब छह दिन बाद ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
X
खैरीघाट के गंगा सिंह बेली की रहने वाली प्रीति छह दिन पहले अपनी ससुराल से संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। आज सुबह उसका शव नहर से बरामद हुआ है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच में करीब छह दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हुई विवाहिता का शव नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही आरोपी पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि यह हत्या दहेज की मांग पूरी न होने के कारण की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खैरीघाट के गंगा सिंह बेली की रहने वाली प्रीति छह दिन पहले अपनी ससुराल से संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। ससुरालियों ने इसकी सूचना न तो प्रीति के घरवालों को दी और न ही पुलिस में जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि नहर में किसी महिला का शव पड़ा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतका की पहचान प्रीति के रूप में हुई।

घटनास्थल पर पहुंचे प्रीति के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका दामाद राम प्रकाश दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को तंग कर रहा था। वो प्रीति पर दबाव बना रहा था कि अपने परिवार से एक लाख रुपये लाकर दे। आरोप के मुताबिक यह मांग पूरी न होने पर ही प्रीति की हत्या कर दी गई और वारदात का खुलासा न हो, इसके लिए उसके शव को नहर में बहा दिया गया।

पुलिस ने बताया कि सभी नहरों में पानी चल रहा है। प्रीति का शव नहर से बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति राम प्रकाश समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें मृतका के सास-ससुर भी शामिल हैं। आरोपी घर से फरार मिले हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Tags

Next Story