फिरोजाबाद में ड्राइवर को झपकी आने से स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलटी, 18 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में गुरुवार की देर रात दिल्ली से गोरखपुर (Delhi to Gorakhpur) जा रही स्लीपर कोच बस पलट (Sleeper Coach Bus Overturned) गई। लखनऊ एक्सप्रेसवे (Lucknow Expressway) पर नगला खंगर थाना क्षेत्र के पास हुई इस दुर्घटना में बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्लीपर कोच बस रात करीब आठ बजे नई दिल्ली से गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी। रात करीब एक बजे लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 67 के पास अचानक बस चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। अनियिंत्रित बस रेलिंग से टकराकर खाई में पलट गई। बस में 38 यात्री सवार थे, जिनमें से 18 घायल हो गए।
हादसा होते ही घायलों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। यूपीडा की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिस कारण यह हादसा हुआ है। एसएसपी ने बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी है। घायलों को सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS