लखीमपुर हिंसा मामले में न्याय के लिए किसान संगठनों का जत्था तिकुनिया के लिए निकला, कल होगा प्रदर्शन, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद

लखीमपुर हिंसा मामले में न्याय के लिए किसान संगठनों का जत्था तिकुनिया के लिए निकला, कल होगा प्रदर्शन, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
X
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा इस मामले में मुख्य आरोपी है। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले करीब 25 किसान संगठन न्याय की मांग लेकर गुरुवार को कल तिकुनिया में प्रदर्शन करेंगे।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) कल यानी गुरुवार को तिकुनिया में प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में 25 किसान संगठन एकजुट होकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग उठाएंगे। साथ ही केंद्र और यूपी सरकार पर भी हमला बोला जाएगा। भाकियू (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी इस प्रदर्शन में शिरकत करेंगे। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा इस मामले में मुख्य आरोपी है। आशीष मिश्रा की कार से रौंदकर कई किसानों की मौत हो गई थी। किसान नेता आरोप लगा चुके हैं कि अभी तक न तो किसानों की मांगें पूरी हुई हैं और न ही लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के पीड़ित परिवारों को अभी तक न्याय भी नहीं मिल सका है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले करीब 25 किसान संगठन गुरुवार को तिकुनिया में प्रदर्शन करेंगे।

इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से किसानों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। हरियाणा से आने वाले कई किसान तो मेरठ तक पहुंच भी चुके हैं। जगह-जगह स्थानीय भाकियू नेता भी किसानों से भेंट कर रहे हैं। राकेश टिकैत भी कह चुके हैं कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर, भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी पिछले दिनों ऐलान किया था कि जो भी मांगें होंगी, हम सरकार के साथ बात करेंगे। उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी टोल प्लाजा या सड़कों पर बेवजह जाम लगाएगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story