देवरिया में जिला पंचायत सदस्य पर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस कर रही तलाश

देवरिया में जिला पंचायत सदस्य पर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस कर रही तलाश
X
यह घटना गौरी बाजार थाना के तहत आने वाले एक गांव की है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश में देवरिया के जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ एक युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी सुनीष निषाद अभी फरार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गौरी बाजार थाना के तहत आने वाले एक गांव की है। यहां एक लड़की अपने पिता की चाय की दुकान के काम में हाथ बंटाती है। वार्ड 20 के भाजपा के जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद अक्सर यहां चाय पीने आता था। यहां उसकी लड़की से जान पहचान हो गई। आरोप के मुताबिक सुनील निषाद ने लड़की को झांसा दिया कि वो आवास दिला सकता है। इस पर उसने लड़की को अपने आवास पर पहुंचा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने बताया कि उसकी बड़ी बहन के पति की मौत हो गई है। उसने जिला पंचायत सदस्य को बताया तो वो पांच लाख रुपये और विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया और उसे चलने को कहा। जब उसने मना किया तो जबरन गाड़ी में खींचकर बैठा लिया और बर्दगोनिया गांव के पंचायत भवन के ग्राउंड में उसके साथ दरिंदगी की। इसके बाद वो पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दी। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि यह गौरी बाजार की घटना है, जिसमें पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुनील नामक व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 376 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story