Dengue In UP: यूपी में डेंगू का प्रकोप जारी, अभी तक 3500 से अधिक मरीज सामने आए, सरकारी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में डेंगू का कहर (Dengue Havoc) बरपा रहा है। अभी तक 3500 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से दो की मौत डेंगू से होने की पुष्टि की गई थी। केंद्र (Central Government) ने पिछले दिनों डेंगू प्रभावित जिलों (Dengue Affected Districts) के लिए छह सदस्यीय कमेटी यूपी (UP) भेजी थी ताकि डेंगू पर कारगर नियत्रंण पाया जा सके। अब इसी कड़ी में यूपी सरकार (UP Government) ने अहम फैसला लिया है। इसके तहत त्योहारी सीजन (Festive Season) में सरकारी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द (Government Doctors Leave Canceled) कर दी गई है। यह जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि डेंगू के नियंत्रण की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। पिछले साल की तुलना में मामले कम है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए गए हैं और पर्याप्त प्लेटलेट्स की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
Lucknow, UP | Cases less as compared to last year. Beds are reserved in hospitals and preparations for enough platelets are being made. Leaves of all government doctors cancelled: Dy CM Brijesh Pathak on rising dengue cases pic.twitter.com/EiKKPiP5DC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 19, 2022
इन तीन जिलों में सबसे ज्यादा प्रकोप
केंद्र सरकार ने फिरोजाबाद, आगरा और इटावा में डेंगू की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छह सदस्यीय टीम भेजी थी। यह टीम शनिवार को पहुंची और डेंगू पर नियंत्रण करने का कार्य शुरू कर दिया। यह टीम वर्ष 2021 में मथुरा और फिरोजाबाद भी गई थी। डेंगू प्रभावित जिलों में जहां पीड़ित मरीज के मिलने पर आसपास के 60 घरों में लोगों की स्क्रीनिंग होगी, वहीं कूलर, गमलों और अन्य स्थानों पर मच्छरों के पनपने की आशंका के चलते दवा का छिड़काव किया जाएगा। बता दें कि बीते वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक 14,987 डेंगू मरीज मिले थे। अभी इस साल फिर भी प्रकोप कम है, लेकिन राज्य और केंद्र डेंगू को लेकर पूरी तरह से सतर्क है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS