आगरा में बैठक के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की नाक से बहने लगा खून, मथुरा हुए रवाना

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की आज अचानक तबीयत बिगड़ गयी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ी उस समय वह आगरा में बैठक कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक, दिनेश शर्मा कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर बैठक कर रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल टीम को बुलाकर उनका चेकअप कराया गया है। अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा से मथुरा जा रहे हैं।
नाक से निकल आया था खून
मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान दिनेश शर्मा की नाक से खून निकल आया था। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने तत्काल मेडिकल टीम बुलाकर उनका चेकअप कराया। अब डिप्टी सीएम पूरी तरह ठीक हैं। इसके बाद वह मथुरा के रवाना हो गए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में अब तक कई मंत्रियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश सरकार में मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी और चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS