UP Byelection: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- आजमगढ़ और रामपुर का तेजी से होगा विकास, सपा पर लगाए यह आरोप

UP Byelection: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- आजमगढ़ और रामपुर का तेजी से होगा विकास, सपा पर लगाए यह आरोप
X
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में जीत बीजेपी के लिए गर्व की बात है। जानिये आगे क्या कहा...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर विरोधियों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि इन जीत से पता चल चुका है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की जातिवाद और गुंडागर्दी की राजनीति पूरी तरह हार चुकी है। उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur), दोनों जगह विकास कार्य तेजी से हो पाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर की जनता ने बीजेपी की विकास नीतियों को लेकर वोट दिया है। रामपुर और आजमगढ़ दोनों उपचुनाव सीटों पर जीत बीजेपी के लिए गर्व की बात है। इससे पता चलता है कि यहां भी जनहित के काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा ने अपने गढ़ में भी कभी विकास कार्य नहीं कराए। सपा केवल जातिवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि इस जीत से सपा की जातिवाद और गुंडागर्दी की राजनीति की हार है। उन्होंने कहा कि सपा के अहंकार की भी यह हार है।

बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव का नतीजा कल यानी रविवार को आया था। शुरुआती दो चरणों में सपा प्रत्याशी आगे रहे, लेकिन बाद में बीजेपी प्रत्याशी आगे बढ़ते चले गए। रामपुर में तो बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने सपा प्रत्याशी असीम रजा को 42192 मतों के अंतर से हराया है। वहीं आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के भतीजे धर्मेंद्र यादव को 8679 वोटों से हराया है। केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि बीजेपी ने अब इन दोनों सीटों पर जीत हासिल की है, लिहाजा अब यहां के विकास कार्य पहले के मुकाबले तेजी से चलेंगे।

Tags

Next Story