उन्नाव पुलिस पर पथराव का वीडियो सामने आया, एसपी से मांगा गया स्पष्टीकरण...थाना और चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड

उन्नाव पुलिस पर पथराव का वीडियो सामने आया, एसपी से मांगा गया स्पष्टीकरण...थाना और चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड
X
उन्नाव में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग पर जाम लगाया था। पुलिस ने लाठीचार्ज करके जाम खुलवाने का प्रयास किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने भी पथराव कर दिया। इसके बाद जो हुआ, उसकी तस्वीरों से यूपी पुलिस का मजाक उड़ाया जाने लगा। यहां तक कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पथराव से बचने के लिए स्टूल, डलिया इत्यादि का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीरें वायरल हुईं तो यूपी पुलिस हंसी का पात्र बन गई। रही-सही कसर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करके पूरी कर दी। चौतरफा मजाक बनने के बाद यूपी पुलिस ने अब संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इस घटना की भयावहता साफ दिखाई दे रही है।

आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह की ओर से बताया गया है कि उन्नाव घटना से निपटने में शिथिलता, अक्षमता और गैरव्यवसायिक दक्षता के लिए कोतवाली सदर प्रभारी, चौकी मगरवारा प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। वहीं एसएसपी से पूरे घटनाक्रम पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इतना ही नहीं, इस पूरे प्रकरण की जांच भी एडिशनल एसपी रायबरेली को सौंप दी गई है। निलंबित सदर कोतवाली निरीक्षक का नाम दिनेश चंद्र मिश्रा और मगरवारा चौकी इंचार्ज का नाम अखिलेश बताया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी पूरे घटनाक्रम से खासे नाराज हैं। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि प्रत्येक जिला पुलिस के पास दंगा विरोधी उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। दंगों से निपटने के लिए समय-समय पर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग भी करवाई जाती है। दंगों जैसे माहौल से निपटने की एक एसओपी भी है, जिसका पालन नहीं किया गया।

15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, 43 आरोपी गिरफ्तार

गांव देवी खेड़ा के ग्रामीणों की ओर से किए गए पथराव में 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस पथराव करने वाले 43 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। उन्नाव के एसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि बाकी आरोपियों की भी पहचान की जा रही है।

Tags

Next Story