उन्नाव पुलिस पर पथराव का वीडियो सामने आया, एसपी से मांगा गया स्पष्टीकरण...थाना और चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के उन्नाव सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पथराव से बचने के लिए स्टूल, डलिया इत्यादि का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीरें वायरल हुईं तो यूपी पुलिस हंसी का पात्र बन गई। रही-सही कसर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करके पूरी कर दी। चौतरफा मजाक बनने के बाद यूपी पुलिस ने अब संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इस घटना की भयावहता साफ दिखाई दे रही है।
#WATCH | Several policemen injured as locals protesting over deaths of 2 bike riders in an accident pelted stones at them in Unnao y'day. 43 people booked & arrested. An inspector, a chowki in-charge & 2 constables suspended for not wearing anti-riot gear properly: Police pic.twitter.com/IeVx0KNBt4
— ANI UP (@ANINewsUP) June 17, 2021
आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह की ओर से बताया गया है कि उन्नाव घटना से निपटने में शिथिलता, अक्षमता और गैरव्यवसायिक दक्षता के लिए कोतवाली सदर प्रभारी, चौकी मगरवारा प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। वहीं एसएसपी से पूरे घटनाक्रम पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इतना ही नहीं, इस पूरे प्रकरण की जांच भी एडिशनल एसपी रायबरेली को सौंप दी गई है। निलंबित सदर कोतवाली निरीक्षक का नाम दिनेश चंद्र मिश्रा और मगरवारा चौकी इंचार्ज का नाम अखिलेश बताया गया है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 17, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी पूरे घटनाक्रम से खासे नाराज हैं। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि प्रत्येक जिला पुलिस के पास दंगा विरोधी उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। दंगों से निपटने के लिए समय-समय पर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग भी करवाई जाती है। दंगों जैसे माहौल से निपटने की एक एसओपी भी है, जिसका पालन नहीं किया गया।
उन्नाव में दिनांक 16/6/21 को घटित उपद्रव की घटना में शिथिलता,अक्षमता एवं गैर व्यवसायिक दक्षता के प्रदर्शन हेतु प्र०नि० कोतवालीसदर,प्र०चौकी मगरवारा व 2अन्य आरक्षियों को निलंबित किया गया है तथा CO city से स्पष्टीकरण मांगा गया है।पूरे प्रकरण की जांच AdSPरायबरेली को दी गई है। https://t.co/hfJd5be89j
— IG Range Lucknow (@Igrangelucknow) June 17, 2021
15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, 43 आरोपी गिरफ्तार
गांव देवी खेड़ा के ग्रामीणों की ओर से किए गए पथराव में 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस पथराव करने वाले 43 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। उन्नाव के एसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि बाकी आरोपियों की भी पहचान की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS