UP Budget 2022: यूपी बजट पर चर्चा आज, अखिलेश बोले- भाजपा सरकार मुंह न छिपाए

UP Budget 2022: यूपी बजट पर चर्चा आज, अखिलेश बोले- भाजपा सरकार मुंह न छिपाए
X
आज विधानसभा में यूपी बजट 2022-23 पर चर्चा होगी। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तो इस बजट को बंटवारा करार द‍िया था। आज भी सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

UP Budget 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा में यूपी बजट 2022-23 पर आज चर्चा होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने तैयारी पूरी कर ली है। कल यानी गुरुवार को योगी सरकार ने राज्य का 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ का बजट पेश किया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तो इस बजट को बंटवारा करार द‍िया था। आज भी सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज ट्वीट कर लिखा, 'उप्र में भाजपा सरकार जनित महंगाई ने आम जनता के जीवनयापन में चुनौती खड़ी कर दी है। थाली से लेकर रोज़ी-रोज़गार, काम-कारोबार, परिवहन, आवागमन, दवाई, पढ़ाई सब कुछ महंगाई से बुरी तरह प्रभावित है। सपा की मांग है कि भाजपा सरकार मुंह न छुपाए, बल्कि जनता को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाए।'

बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने भी बजट को घिसपिटा बताकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि गरीबी और बेरोजगारी से घिरे राज्य के लिये यह बजट किसी 'अंधे कुएं' के समान है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यूपी सरकार का बजट प्रथम दृष्टया वही घिसापिटा, अविश्वनीय तथा जनहित एवं जनकल्याण में भी खासकर प्रदेश में छाई हुई गरीबी, बेरोजगारी व गड्ढायुक्त बदहाल स्थिति के मामले में अंधे कुएं जैसा है, जिससे यहां के लोगों के दरिद्र जीवन से मुक्ति की संभावना लगातार क्षीण होती जा रही है।

उन्होंने आगे लिखा कि यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में थोड़े अच्छे दिन लाने के लिए कथित डबल इंजन की सरकार द्वारा जो बुनियादी कार्य प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए थे, वे कहां किए गए। स्पष्टतः नीयत का अभाव है तो फिर वैसी नीति कहां से बनेगी। उन्होंने पूछा कि जनता की आंखों में धूल झोंकने का खेल कब तक चलेगा?

Tags

Next Story