UP Panchayat election: पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की लिस्ट जारी, देखिये कहां-कहां रहेगा महिलाओं का दबदबा...

UP Panchayat election: पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की लिस्ट जारी,  देखिये कहां-कहां रहेगा महिलाओं का दबदबा...
X
यूपी सरकार की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद जनरल कैटेगरी के रहेंगे। वहीं 48 पद आरक्षित श्रेणी के रहेंगे। जनरल कैटेगरी में महिलाओं के लिए 12 पद हैं।

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 को लेकर जिलावार पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है। यूपी सरकार की ओर से आज जारी की गई सूची के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद जनरल कैटेगरी के रहेंगे। 12 सीट महिला वर्ग और 27 सीटें ओबीसी कैटेगरी में गई हैं। इसके अलावा 16 सीटें एससी कैटेगरी में आरक्षित की गई हैं।

जिला प्रशासन के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष सीट के 27 पद अनारक्षित श्रेणी से होंगे, जबकि 48 पद आरक्षित श्रेणी में शामिल रहेंगे। इनमें अनुसूचित जाति के दस पद पुरुष और छह पद महिला, पिछड़ी जाति के 20 पद पुरुष और 7 पद महिला वर्ग में आरक्षित हैं। 12 सीटें जनरल कैटेगरी में महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची देखें तो शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित है। संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद ओबीसी उम्मीदवार के लिए आरक्षित हैं।

इसी प्रकार कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मिर्जापुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।

Tags

Next Story