बसपा सांसद अफजल दिन में मुख्तार अंसारी से जेल में मिले, रात में मचा हड़कंप, जानिये वजह

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) से बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) से सांसद अफजल अंसारी (MP Afzal Ansari) ने रविवार को बांदा जेल (Banda Jail) में बंद अपने बड़े भाई मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से मुलाकात की। दिनभर सब कुछ ठीक रहा, लेकिन रात को अचानक हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे से अधिक समय तक चले सघन तलाशी अभियान के बाद सबने राहत की सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांदा के डीएम और एसपी के नेतृत्व में 50 पुलिसकर्मियों की टीम ने जेल में छापा मारा। टीम सीधे मुख्तार अंसारी की बैरक में गई और तलाशी अभियान लेना शुरू कर दिया। यहां से कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। इसके बाद टीम ने अंसारी के करीबियों की बैरकों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया। यही नहीं, जेल परिसर की भी बारिकी से जांच की। डीएम अनुराग पटेल और एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि समय-समय पर छापामारी की जाती है। छापामारी के दौरान अभी तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध या आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।
अफजल अंसारी ने साधा था निशाना
मुख्तार अंसारी के छोटे भाई अफजल अंसारी ने रविवार को आकर उनसे जेल में मिले थे। जेल से बाहर निकलने के बाद अफजल अंसारी ने कहा था कि सभी को उनके स्वास्थ्य की चिंता रहती है। उन्हें भी हमारी और परिवार की स्वास्थ्य की चिंता लगी रहती है। इस बारे में बातचीत हुई है। एक सवाल के जवाब में अफजल अंसारी ने कहा कि उनके भतीजे अब्बास पर जो आरोप लगे हैं, वो अदालत में गलत साबित होंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है, जिसकी असलियत सामने आ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि आजादी दिलाने में हमारे परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके परिवार ने हमेशा से देशहित के लिए काम किया। यही वजह है कि जनता ने हमेशा प्यार और समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी को तीन लाख से अधिक वोटों से हराएंगे। वे इसके लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS