DM ने शादी अनुदान योजना में किया आवेदन, पता लगते ही पहुंच गई पुलिस और फिर ...

योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही शादी अनुदान योजना (Shadi Anudan Yojana) में इस बार प्रदेश के बागपत जिले में जिलाधिकारी ने शादी के लिए आवेदन किया। यह आवेदन उन्होंने योजना में घोटालों को लेकर आ रही शिकायतों पर किया। जैसे ही डीएम (District Magistrate) ने इस योजना का लाभ लेने के लिए फोन किया। उनसे 3150 रुपये की डिमांड कर दी। जिलाधिकारी ने आनन फानन में पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिये हैं।
दरअसल, शादी अनुदान योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थी को योजना के तहत 20 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। यह धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचती है। पिछले कुछ समय से जिलाधिकारी को इस योजना के नाम पर आवेदकों से रुपये ऐठने की शिकायत मिल रही थी। ठग शादी अनुदान योजना में आवेदन करने वाले आवेदक को फोन कर 3150 रुपये अपने खाते में जमा करा लेते थे। इस मामले में कई शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने खुद आवेदक बनकर शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन किया।
ठगों ने डीएम से ही मांग लिये रुपये
बागपत के जिलाधिकारी रामकमल यादव ने योजना में घोटाले की शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ता से नंबर लेकर खुद ही शादी अनुदान योजना में आवेदन कर दिया। योजना में आवेदन करने के नाम ठग ने डीएम साहब से योजना का लाभ लेने के लिए पहले 3150 रुपये खाते में भेजने की पेशकश कर दी। फिर क्या था जिलाधिकारी ने तुरंत बागपत थाना इंचार्ज को उक्त गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दे दिये हैं। इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए फोन पर रिश्वत की पेश कश की गई थी। उक्त संबंध में व्यक्ति का नंबर सर्विलांस पर लेकर जांच की जा रही है। साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस तरह के गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS