लखनऊ आयुक्त रोशन जैकब हालात जानने के लिए जलभराव में उतरीं, डीएम ने स्कूलों की छुट्टी का किया ऐलान

लखनऊ आयुक्त रोशन जैकब हालात जानने के लिए जलभराव में उतरीं, डीएम ने स्कूलों की छुट्टी का किया ऐलान
X
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के चलते लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों से लेकर घरों तक हर तरफ पानी नजर आ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट पर है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते लोगों को जलभराव (Water Logging) का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों से लेकर घरों तक हर तरफ पानी नजर आ रहा है। इसके चलते दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में डीएम सूर्यपाल गंगवार (DR Suryapal Gangwar) ने 12वीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। उधर, शहर में बारिश से बने हालात का जायजा लेने के लिए अधिकारी सड़क पर उतर चुके हैं। इस कड़ी में लखनऊ आयुक्त रोशन जैकब (Lucknow Commissioner Roshan Jacob) ने भी हालात का जायजा लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ आयुक्त रोशन जैकब ने सुबह करीब साढ़े चार बजे से ही शहर के हालात का जायजा लेना शुरू कर दिया। इस दौरान कई जगह भारी जलभराव के कारण आगे बढ़ना मुमकिन नहीं था। बावजूद इसके रोशन जैकब का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ और गहरे पानी में उतर गईं। उन्हें पानी में उतरते देख उनके साथ मौजूद अधिकारी और कर्मचारी भी पानी में उतर गए। मौके पर मौजूद अन्य लोग रोशन जैकब के जज्बे की सराहना कर रहे हैं।

डीएम ने स्कूलों में छुट्टी का किया ऐलान

लखनऊ के डीएम सूर्यपाल ने भारी बारिश के चलते 12वीं क्लास तक के स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि राजधानी में अगले तीन दिन तक भारी बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट पर है। रेस्क्यू टीमें तैनात हैं ताकि किसी भी घटना की स्थिति में पीड़ितों को तुरंत राहत दी जा सके।

दीवार ढहने से नौ लोगों की मौत

बता दें कि लखनऊ में आज भारी बारिश के चलते दीवार ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे हैं। इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल है। सीएम योगी ने इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि का ऐलान किया है।

Tags

Next Story