Ghaziabad: महिला को नशे का इंजेक्शन देकर सामूहिक दुष्कर्म, झोलाछाप डॉक्टर अरेस्ट, साथी फरार

Ghaziabad: महिला को नशे का इंजेक्शन देकर सामूहिक दुष्कर्म, झोलाछाप डॉक्टर अरेस्ट, साथी फरार
X
Ghaziabad: यूपी के खोड़ा (Khora) के इंदिरा विहार कॉलोनी में दिल्ली की एक महिला के साथ गैंगरेप (Gang Rape) का मामला सामने आया है। इलाज के बहाने महिला को नशे का इंजेक्शन देकर एक झोलाछाप डॉक्टर (Doctor) और उसके दोस्त ने उसका गैंगरेप किया। पुलिस ने डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया है और साथी की तलाश जारी है।

Ghaziabad: यूपी के खोड़ा (Khora) के इंदिरा विहार कॉलोनी में दिल्ली की एक महिला के साथ गैंगरेप (Gang Rape) का मामला सामने आया है। इलाज के बहाने महिला को नशे का इंजेक्शन देकर एक झोलाछाप डॉक्टर (Doctor) और उसके दोस्त ने उसका गैंगरेप किया। महिला के पति ने खोड़ा थाने (Khora) में मामला दर्ज कराया है। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर साकिब को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसका दोस्त जेकी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है।

महिला के साथ गैंगरेप

महिला के पति ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत काफी समय से खराब थी। वह दिल्ली के एक डॉक्टर से इलाज करा रही थी। आराम नहीं मिलने पर साकिब से फोन पर संपर्क किया था। वह पहले इलाज के लिए साकिब के पास आई थी। वह खुद को एमबीबीएस (MBBS) डॉक्टर बताता था। फिर साकिब ने पत्नी के इलाज के लिए क्लीनिक आने को कहा। सात जून को जब वह गई तो उसे दवा देकर भेज दिया गया था। साथ ही, महिला के पति ने कहा कि जब मैंने साकिब को फोन पर बताया कि पत्नी को आराम नहीं मिल रहा है, तो उसने दोबारा फोन किया।

19 जून को जब वह क्लीनिक (Clinic) पर गई थी, तो क्लीनिक बंद था। उसके बाद डॉक्टर का दोस्त जकी आया और बोला कि साकिब घर पर है। वह पत्नी को साकिब के घर ले गया। महिला के पति का आरोप है कि साकिब ने घर पर बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और फिर दोनों ने उसके साथ में दुष्कर्म किया।

Also Read: दिल्ली के MCD स्कूल में हैवानियत, 10 साल की छात्रा से गैंगरेप, चपरासी गिरफ्तार

दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया

महिला के पति ने पुलिस को यह भी बताया कि रेप के बाद पत्नी पूछने पर भी कुछ नहीं बता रही थी। इसके बाद पत्नी ने कई बार पूछने पर बताया कि साकिब और जकी नाम के झोलाछाप डॉक्टरों ने उसके साथ दुष्कर्म (Gang Rape) किया है। इतना ही नहीं, उसने बताया कि इस दौरान एक वीडियो भी बनाया गया है। इन दोनों ने यह धमकी भी दी कि अगर दुष्कर्म के बारे में किसी को बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

दूसरे की तलाश जारी

इस मामले पर साहिबाबाद (Sahibabad) के एसीपी भास्कर वर्मा ने कहा कि दी गई शिकायत के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश में टीमें अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।

Tags

Next Story