नोएडा: झुग्गी में घरेलू गैस सिलेंडर के फटने से 6 लोग झुलसे, दो बच्चों की मौत

नोएडा: झुग्गी में घरेलू गैस सिलेंडर के फटने से 6 लोग झुलसे, दो बच्चों की मौत
X
नोएडा के सेक्टर आठ स्थित झुग्गी में शनिवार करीब रात दो बजे घरेलू गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना में कुल 6 लोग झुलस गए।

दिल्ली-एनसीआर में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी दिल्ली की झुग्गी-बस्तियों में आग लग रही है तो कभी बैंक में आग लग रही है। आग से जुड़ी एक ताजा घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आ रही है। नोएडा के सेक्टर आठ स्थित झुग्गी में शनिवार करीब रात दो बजे घरेलू गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर 20 मिनट में काबू पाया गया। इस भीषण हादसे में आग से कुल 6 लोग झुलस गए। जबकि एक 12 दिन के नवजात समेत 2 बच्चों की मौत हो गई। चार लोगों को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में की सूचना मिलने पर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इसी के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने आग लगने की वजह गैस सिलेंडर के लीक होने को बताया।

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के ही औरैया में एक शादी कार्यक्रम में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगने से चार लोग बुरी तरह इसमें झुलस गए थे। आग से जलने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। बेटी की शादी के बाद रिश्तेदारों के लिए खाना बनाते समय सिलेंडर में ये आग लग गई जिसे बुझाने में चार लोग झुलस गए थे।

Tags

Next Story