UP: कानपुर में एक बार फिर से दिखी Bjp पार्षद की दबंगई, सिगरेट के पैसे मांगने पर बुजुर्ग दुकानदार को पीटा

Kanpur news: यूपी के कानपुर में एक बार फिर से बीजेपी पार्षद के दबंगई का मामला सामने आया है। जिस पार्षद पर दुकानदार से मारपीट का आरोप लग रहा है, वह वार्ड नंबर 62 से पार्षद बताया जा रहा है। बता दें कि भाजपा पार्षद ने दुकानदार से सिगरेट खरीदी थी जब दुकानदार ने सिगरेट के पैसे मांगे तो पार्षद नाराज हो गए और बुजुर्ग दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। अब इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपा पार्षद को अभद्रता करते देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति वार्ड न 62 से पार्षद है जिसका नाम भवानी शंकर है। वीडियो में दुकानदार और बीजेपी पार्षद को आपस में बहस करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही वहां मौजूद कुछ लोग दोनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
पार्षद के साथियों ने भी की दुकानदार से अभद्रता
बता दें कि पार्षद के साथ मौजूद गुर्गों ने भी दुकानदार के साथ अभद्रता की वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग दुकानदार को धक्का दे रहें हैं। दुकान में मौजूद दुकानदार की पत्नी ने घटना का वीडियो अपने फोन में रिकार्ड कर लिया। जिसके कारण उनके साथ भी अभद्रता की गई। दुकानदार का कहना है कि पार्षद और उसके सभी साथी नशे में धुत थे। वहीं अब इस घटना पर पार्षद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्षद ने कहा है कि दुकानदार द्वारा एक अधिकारी से बदत्मीजी की जा रही थी, वह वहां समझौता कराने गए थे।
बीजेपी पार्षद के पति ने दवा व्यापारी के साथ की थी मारपीट
इससे पहले 23 सितंबर की रात को गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुई कहासुनी में बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला और दवा व्यापारी अमोल सिंह के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें बीजेपी पार्षद के पति और उसके 5 साथियों पर आरोप लगा था कि उन्होंने अमोल को इतना पीटा कि अमोल की आंखें बाहर निकल आईं थी। इसके बाद कानपुर पुलिस द्वारा भाजपा पार्षद पति पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS