बहराइच में कार से टकराने के बाद पलटी डेबल डेकर बस, एक की मौत, 12 से ज्यादा घायल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा (Big Road Accident) हो गया। यहां डबल डेकर बस (Double Decker Bus) एक कार से टकराने के बाद पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं कार सवार एक अन्य युवक समेत 12 से अधिक बस यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस (Police) ने शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा आज सुबह जरवलरोड के घाघराघाट पुल के नजदीक पानी की टंकी के पास हुई। यहां दिल्ली से सवारियों को लेकर बहराइच आ रही डबल डेकर बस की सामने से आ रही मारुति ब्रेजा कार से टक्कर हो गई। भीषण टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गड्डे में पलट गई।
हादसे के बाद घायलों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने मदद से घायलों को बस से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दे दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया।
हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के बडन्तपुर गणेशपुर निवासी 30 वर्षीय अशोक यादव के रूप में हुई है। कार में गांव का यतेंद्र चौधरी भी सवार था, जिसे गंभीर चोटें लगी हैं। इसके अलावा बस में सवार इंदिरापुरा निवासी बेनी बाबू, विनोद, पंकज, प्रीति श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, मंत्रराज सिंह, अनीता सिंह घायल हैं। पुलिस ने इन सभी को अस्पताल पहुंचाया है, जहां कई यात्रियों की हालत गंभीर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। साथ ही अन्य घायलों के परिजनों से भी संपर्क साधा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS