बुलंदशहर में मां और बेटे की निर्मम हत्या, मृतका के पति ने किया सनसनीखेज खुलासा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से मां-बेटे के डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस दोहरे हत्याकांड का आरोप मृतका के ही प्रेमी पर लगा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस को सूचना मिली थी कि खुर्जा नगर क्षेत्र के हरी एंक्लेव में एक घर पिछले दो दिनों से बंद पड़ा है और भीतर से अजीब से बदबू आ रही है। इस सूचना पर जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर को खुलवाया तो भीतर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए। वहां 46 वर्षीय महिला और उसके 23 वर्षीय बेटे का शव लहूलुहान पड़ा था। पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।
पुलिस ने बताया कि शव करीब दो दिन पुराना लग रहा है। मृतका के पति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध चल रहा था। उसी ने उसकी पत्नी और बेटे की हत्या की है। जांच अधिकारी दीक्षित कुमार ने बताया कि घटनास्थल को देखते हुए हत्यारोपियों का एक से ज्यादा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल, जांच शुरू की गई है। हत्यारोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS