कानपुर में नशेड़ी ने चाचा-चाची को पीटा, घर में आग लगाई, तीन मवेशी मरे और लाखों का नुकसान

कानपुर में नशेड़ी ने चाचा-चाची को पीटा, घर में आग लगाई, तीन मवेशी मरे और लाखों का नुकसान
X
बिल्लौर के रहने वाले देवा पर आरोप है कि उसने शनिवार की देर रात अपने चाचा और चाची की पिटाई करने के बाद उनके घर में आग लगा दी। आग में चाचा-चाची फंस गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। आगे पढ़िये...

उत्तर प्रदेश के बिल्हौर में नशेड़ी युवक ने पहले अपने चाचा-चाची की पिटाई कर दी और बाद में उनके घर में आग लगा दी। आगजनी से जहां घर में रखी नकदी और सामान जलकर नष्ट हो गया, वहीं तीन मवेशी भी मर गए। सूचना मिलने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश चल रही है। इस घटना से ग्रामीण भी सकते में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल्लौर के फत्तेपुर का मजरा भगवान दीनपुरवा निवासी रामसेवक ने बताया कि उनका भतीजा देवा शराब पीने का का आदी है। शराब पीने के बाद हर किसी से हमला करता है। उन्होंने कई बार उसे समझाया कि शराब न पीया करे। शनिवार की रात भी वो शराब पीकर आया। जब देवा की चाची ने उसे शराब करने पर टोका तो वो बहस करने लगा। जब उन्होंने भी अपने भतीजे को समझाना चाहा तो वो मारपीट पर उतर गया।

रामसेवक ने बताया कि उसने पहले दोनों को पीटा और फिर केरोसीन छिड़ककर घर में आग लगा दी। आग की लपटें और धुआं देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों से घिरी उसकी पत्नी निकल गई, लेकिन वो घर के भीतर फंस गए। बाद में ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग बुझने पर जांच की तो पता चला कि तीन मवेशी (बकरी) मर चुके थे और घर में रखे 51 हजार रुपए की नकदी, 50 बोरी गेहूं और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया था। थाना प्रभारी प्रेमचंद्र कनौजिया ने बताया कि आरोपी देवा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया यगा है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story