बहराइच में नशेड़ी ने पिता से पैसे मांगे, इनकार करने पर तेजधार हथियार से कर दी हत्या, आरोपी फरार

बहराइच में नशेड़ी ने पिता से पैसे मांगे, इनकार करने पर तेजधार हथियार से कर दी हत्या, आरोपी फरार
X
फखरपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर के मजरे ढोढे पुरवा में रहने वाले 70 वर्षीय अवधराम कश्यप का पिछले दो दिन से अपने बेटे बबलू से विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में नशेड़ी बेटे ने शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात को अपने पिता पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उठे तो आरोपी फरार हो गया। परिजनों ने बुजुर्ग को फखरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या (Murder) का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फखरपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर के मजरे ढोढे पुरवा में रहने वाले 70 वर्षीय अवधराम कश्यप का पिछले दो दिन से अपने बेटे बबलू से विवाद चल रहा था। बबलू करीब तीन दिन पहले गांव लौटा था और पिता से पैसों की मांग कर रहा था। उन्होंने मना किया तो झगड़ा करने लगा। इस बात को लेकर पंचायत भी हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया।

आरोप है कि शुक्रवार की रात को बबलू शराब पीकर आया और दोबारा से पैसे मांगने लगा। इस पर अवधराम ने फिर से मना कर दिया तो उसका गुस्सा भड़क गया। आरोप के मुताबिक देर रात को उसने तेजधार हथियार से अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

अवधराम कश्यप के परिवार में पांच संतान हैं, जिनमें आरोपी बबलू तीसरे नंबर पर है। इन पांच संतानों में दो लड़कियां हैं। इनमें से किसी की शादी तक नहीं हुई है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी अवधराम कश्यप के कंधे पर थी। अपने पति की मौत से उसकी पत्नी ननक्काई देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। ननक्काई की शिकायत पर ही पुलिस ने आरोपी बबलू के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Tags

Next Story