कानपुर में नशेड़ी बेटे ने काट दिया पिता का गला, परिवार पर भी जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक नशे के आदी युवक ने अपने पिता की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नशेड़ी आरोपी ने अपनी मां, छोटे भाई और नाना पर भी जानलेवा हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना पाकर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी सी ब्लॉक में जीत कुमार शुक्ल अपनी पत्नी कमल बेटे निखिल, अखिल और नाना रामभरोसे के साथ एक घर मे रहते थे। निखिल को नशा करने की लत है। उसे रोकने पर आए दिन झगड़ा होता था। रविवार को निखिल नशे में आया तो दोनों बेटे-पिता के बीच झगड़ा हुआ। देर रात झगड़ा चला। सोने के बाद जीत कुमार अपने कमरे में चले गए।
आज सुबह निखिल ने सोये पिता जीत कुमार की तेजधार चाकू से गला रेत दिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उठे तो वहां का दृश्य देखकर सबके पांव तले की जमीन निकल गई। निखिल पर खून सवार था कि उसने पिता की हत्या करने के बाद मां कमल, छोटे भाई अखिल और नाना रामभरोसे पर भी जानलेवा हमला कर दिया।
तीनों को घायल करने के बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत वारदात की सूचना पुलिस को दी। पड़ोसियों ने बताया कि निखिल 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद से वो नशा करने लगा।
परिजनों ने बताया कि अखिल उन्हें भी जान से मारना चाहता था, लेकिन समय रहते उठ जाने से बच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS