यूपी में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत

यूपी में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत
X
उत्तर प्रदेश में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक तेज रफ्तार डंपर ने चलती बाइक में जोरदार टक्कर मारी दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना के मड़ियांव इलाके की है।

आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। जहां दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मौके पर पुलिस ने डंपर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है।

साथ ही घटना के खिलाफ केस दर्ज कर चालक से पूछताछ की जा रही है। इस घटना पर पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह हुई है। एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों लोगों की मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।

Tags

Next Story