कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर मनीलॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, ED अटैच करेगी करोड़ों की संपत्तियां!

कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर मनीलॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, ED अटैच करेगी करोड़ों की संपत्तियां!
X
कन्नाैज के ईत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से पिछले साल दिसंबर में 197 करोड़ रुपए की नकदी और 23 किलो विदेशी सोना बरामद किया गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल में उसे सशर्त जमानत दी थी, लेकिन अब उसकी मुश्किलें बढ़ने वाली है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित कन्नौज (Kannauj) के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीयूष जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का केस दर्ज किया है। ईडी जल्द ही पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास और प्रतिष्ठान समेत देश के तमाम शहरों में उसके ठिकानों पर छापा मार सकती है। इसके अलावा उसकी करोड़ों रुपए की संपत्तियां भी अटैच (Properties Worth Crores Attached) हो सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी के लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस ने पीयूष जैन के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। डीडीजीआई ने पिछले साल दिसंबर में पीयूष जैन के ठिकानों पर छापामारी की। इसमें 197 करोड़ रुपए की नकदी और 23 किलो विदेशी सोना बरामद किया गया था। डीडीजीआई ने आरोप लगाया था कि पीयूष जैन ने 31.5 करोड़ की टैक्स चोरी की। डीडीजीआई ने पीयूष जैन के खिलाफ केस दर्ज कराया था। विदेशी सोना मिलने के बाद भी डीआरआई ने भी पीयूष जैन के खिलाफ केस दर्ज कराया।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 27 जुलाई को पीयूष जैन को सशर्त जमानत दे दी थी। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने बुधवार को दिया है। हाईकोर्ट ने कस्टम एक्ट की धारा 135 के तहत लखनऊ के डीआरआई थाने में दर्ज मामले में सशर्त जमानत दी। इसके लिए पीयूष जैन को पासपोर्ट सरेंडर करने और विपक्षी के पक्ष में एक करोड़ रुपए गारंटी के तौर पर बैंक में जमा करने को कहा गया था।

Tags

Next Story