सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से ED ने शुरू की पूछताछ, अन्य रिश्तेदारों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी

सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से ED ने शुरू की पूछताछ, अन्य रिश्तेदारों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी
X
प्रवर्तन निदेशालय ने अब्दुल्ला आजम खान और तंजीन फात्मा को समन जारी करके 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तिथियों पर पेश होने को कहा था। आज अब्दुल्ला आजम खान राजधानी लखनऊ के ईडी के जोनल मुख्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे हैं।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज आजम खान के बेटे और स्वार विधानसभा सीट से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान से पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) मामले को लेकर हो रही है। ईडी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही आजम खान के अन्य परिजनों को भी समन जारी हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने अब्दुल्ला आजम खान और तंजीन फात्मा को समन जारी करके 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तिथियों पर पेश होने को कहा था। आज अब्दुल्ला आजम खान राजधानी लखनऊ के ईडी के जोनल मुख्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे। उनसे जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर हुए फंड ट्रांसफर के साथ ही आजम खान के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में गहन पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि अब्दुल्ला आजम खान और तंजीन फात्मा के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को भी समन भेजा जा सकता है।

बता दें कि ईडी ने जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम खान के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्डिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। आजम खान जब सीतापुर जेल में बंद थे, तब वहां ईडी की टीम ने उनसे गहन पूछताछ की थी। साथ ही रामपुर में वित्तीय अनियमितताओं की भी जांच की थी। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि ईडी की जांच में जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए जुटाए फंड की जांच में तंजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम की भूमिका संदेहास्पद पाई गई है। यही कारण है कि ईडी ने दोनों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Tags

Next Story