Hardoi Double Murder: हरदोई में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या, आरोपियों में करीबी के होने का अंदेशा

Hardoi Double Murder: हरदोई में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या, आरोपियों में करीबी के होने का अंदेशा
X
हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के काईमऊ निवासी संतराम अपनी पत्नी कैलाशा के साथ घर में अकेले रहते थे। आज सुबह खून से लथपथ उनके शव देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) के एक गांव में घर के भीतर सो रहे दंपति की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गई। खून से लथपथ दोनों शवों को देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। डबल मर्डर (Double Murder) की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि यह दंपति अकेले रह रहा था। वारदात में मृतकों का करीबी शामिल हो सकता है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। बहरहाल, शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के काईमऊ निवासी संतराम अपनी पत्नी कैलाशा के साथ घर में अकेले रहते थे। उनके दो बेटे कल्लू और कमल दिल्ली में मजदूरी करते हैं। संतराम भी गांव में रहकर खेती बाड़ी का काम करता था। ग्रामीणों ने बताया कि संतराम और कैलाशा अलसुबह ही उठकर अपने कार्यों में जुट जाते थे।

आज सुबह जब संतराम और उसकी पत्नी कैलाशा घर से बाहर नजर आईं तो कुछ ग्रामीण मिलने घर के भीतर गए। यहां का दृश्य देखकर ग्रामीण सकते में आ गए। संतराम और कैलाशा के खून से लथपथ शव चारपाई पर मिले। गले पर तेजधार हथियार से वार का निशान मिला। ग्रामीणों ने वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी।

ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए। उनके नेतृत्व में पूरे घर की जांच की। साथ ही फॉरेसिंक टीम से भी घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक संतराम के बेटों को सूचना दे दी गई है। जांच की जा रही है कि संतराम और उसकी पत्नी का किसी से विवाद था या नहीं। अंदेशा है कि आरोपी मृतकों की जान पहचान का हो सकता है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Tags

Next Story