अलीगढ़ के बुजुर्ग दंपति ने बनाया 300 किलो का ताला, जानिये चाबी कितने किलो की, राम मंदिर के लिए जताई ये इच्छा

उत्त्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाले बुजुर्ग दंपति ने 300 किलो का ताला बनाकर सबको चौंका दिया है। उन्हें ताला तैयार करते एक साल का समय हो गया है और इसे पूरा करने में बस थोड़ा समय और लगेगा। बुजुर्ग दंपति अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए भी ताला बनाना चाहते हैं। उनका दावा है कि अगर उन्हें श्रीराम मंदिर के लिए ताला बनाने का अवसर मिला तो वो इससे भी खास ताला तैयार करेंगे।
अलीगढ़ के नौरंगाबाद स्थित ज्वालापुरी मोहल्ले में रहने वाले बुजुर्ग दंपति सत्य प्रकाश शर्मा और रुकमणी शर्मा बताते हैं कि 300 किलो के ताले को बनाने में 60 किलो पीतल और लोहा इस्तेमाल किया गया है। इस पर अब तक एक लाख रुपये का खर्चा आ चुका है। ताले की लंबाई 6.2 फीट और चौड़ाई 2.9 फीट है। ताले की चाबी 40 इंच की है और इसका वजन करीब 12 किलो है। ताला तैयार हो चुका है, बस थोड़ा बहुत काम बचा है, जिसे वो जल्द पूरा कर लेंगे।
ये ताला बनाते हुए एक साल हो चुका है, इसे पूरा बनाने में एक-दो महीने अभी और लगेंगे। इसे बनाने में क़रीब एक लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। मैं राम मंदिर के लिए भी एक बड़ा ताला बनाना चाहता हूं: सत्य प्रकाश शर्मा, ताला कारीगर https://t.co/ydq6DbMEYX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2021
बुजुर्ग दंपति से इतना बड़ा और भारी ताला बनाने का उद्देश्य पूछा गया तो जवाब दिया कि वे कुछ ऐसा करना चाहते थे, जिससे ताला बनाने के लिए मशहुर अलीगढ़ का नाम और ज्यादा रोशन हो जाए। सत्य प्रकाश शर्मा एक छोटे से घर में रहते हैं। उनकी पत्नी रुकमणि बताती हैं कि उन्होंने भी शादी के बाद ही ताला बनाना सीख लिया था। पति को दिल की बीमारी है। इतना भारी ताला बनाने के लिए उन्हें सहयोगी की जरूरत थी, लिहाजा मैंने खुद इस काम में उनका साथ देने का फैसला किया। उन्होंने भी पति सत्य प्रकाश के साथ मिलकर अयोध्या राम मंदिर के लिए ताला बनाने की इच्छा जताई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS