Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में बुजुर्ग और महिला की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में बुजुर्ग और महिला की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
X
गोरखपुर के बेलघाट इलाके में आज दो अलग-अलग जगह हत्या की वारदात सामने आई है। पहली वारदात में जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरी वारदात में 40 वर्षीय महिला का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर (Gorakhpur) के बेलघाट इलाके में आज अलग-अलग जगह हत्या (Murder) की दो वारदात सामने आई है। पहली वारदात में जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या (Elderly Man Beaten To Death) कर दी गई तो वहीं दूसरी वारदात में 40 वर्षीय महिला का गला दबाकर (Woman Strangled To Death) उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस (Police) ने शवों (Dead Bodies) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्या की पहली वारदात बेलघाट इलाके के गांव जितवारपुर से सामने आई है। यहां 60 वर्षीय बुजुर्ग भोला घर के बरामदे पर सो रहे थे। आरोप है कि सुबह तीन बजे गांव के ही कुछ लोग वहां आए और भोला की लाठी डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद शव को उठाकर खेत में जाकर फेंक दिया। सुबह जब शव मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उधर, एकौना बुजुर्ग गांव में 40 वर्षीय महिला का शव मिला है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसका पति झीनक गुप्ता घर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आशंका है कि पति ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस का कहना है कि जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।

Tags

Next Story