UP Elections 2022 : इलाहाबाद HC की सलाह पर चुनाव आयोग का जवाब- स्थिति का जायजा लेने के बाद लिया जाएगा फैसला

देशभर में कोरोना (corona virus) माहमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। तो वही दूसरी तरफ अगली साल उत्तर प्रदेश में चुनाव होने है। इसी को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट (allahabad high court) ने गुरुवार को चुनाव आयोग (election commission) को सलाह दी थी कि आगामी यूपी चुनाव को टाल दिया जाए। और चुनावी रैलियों (election rallies) पर रोक लगा दी जाए।
अब हाई कोर्ट के सुझाव पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है. आयोग ने कहा है, उत्तर प्रदेश के हालात का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम अगले हफ्ते प्रदेश जाएगी. चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ( sushil chandra) ने विधानसभा चुनाव (assembly elections) टालने को लेकर कहा है कि हम अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश जाएंगे. स्थिति का जायजा लेने के बाद उचित फैसला लिया जाएगा।
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट (allahabad high court) ने कोरोना के बढ़ते मामले पर चिंता जताई थी. अदालत ने चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों को तुरंत रोकने और विधानसभा चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था। ओमिक्रॉन (omicron) के खतरे पर चिंता जताते हुए न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव (shekhar kumar yadav) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त से विधानसभा चुनाव में जनता को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए राजनीतिक दलों की चुनावी रैलियों पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।
कोर्ट ने उन्हें दूरदर्शन और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार करने के लिए कहा जाना चाहिए। पार्टियों की चुनावी सभाओं (election meetings) और रैलियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। प्रधानमंत्री का चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि अगर जान है तो जहान है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में भी हमें जीने का अधिकार दिया गया है। हाईकोर्ट ने कहा था कि दैनिक समाचार पत्र के अनुसार 24 घंटे में 6 हजार नए मामले मिले हैं। 318 लोगों की मौत हो चुकी है। यह समस्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। इस महामारी को देखते हुए चीन, नीदरलैंड, आयरलैंड, जर्मनी, स्कॉटलैंड जैसे देशों ने पूर्ण या आंशिक रूप से लॉकडाउन (lockdown) कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS