बाहुबली मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ED की छापामारी, गाजीपुर से दिल्ली तक चल रही कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शिकंजा कस दिया है। आज ED गाजीपुर से लेकर दिल्ली तक मुख्तार अंसारी और उसके रिश्तेदारों के करीब 11 ठिकानों पर छापामारी कर रही है। छापेमारी करने के लिए ईडी की टीम सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों को साथ लेकर पहुंची। छापामारी कार्रवाई सुबह पांच बजे शुरू होकर अभी तक जारी है। खास बात है कि मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के मोहम्मदाबाद स्थित घर पर भी छापा मारा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित ईडी की टीम ने आज सुबह गाजीपुर में टाउन हाल के सराय गली, मिश्र बाजार, मोहम्मदाबाद और रौजा इलाके में मुख्तार के करीबियों के घर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि मुख्तार के करीबी ज्वेलर्स, प्रॉपर्टी डीलर और ट्रेवल संचालक के ठिकाने पर भी छापामारी की गई है। इससे पूर्व मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
Enforcement Directorate (ED) is conducting raids on BSP MP and his brother Mukhtar Ansari in a money laundering case. 11 locations have been covered in this search. pic.twitter.com/kI8uOA1hev
— ANI (@ANI) August 18, 2022
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी की भी 6.30 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। 13 अगस्त को गाजीपुर के रजदेपुर मोहल्ला में और फतेउल्लाहपुर गांव में अफसा अंसारी की जमीन को कुर्क किया गया था। इन दोनों संपत्ति की बाजार कीमत 6.30 करोड़ बताई गई थी। अफसा अंसारी फरार चल रही हैं और उनके खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है।
पूर्व जेल मंत्री भी निशाने पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब में पूर्व कांग्रेस सरकार के शासन में रोपड़ जेल में मुख्तार अंसारी को वीवीआईपी सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की मुश्किल बढ़ सकती हैं। राज्य के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस संबंध में सीएम भगवंत मान को सौंपी रिपोर्ट में उल्लेखित किया है कि मुख्तार अंसारी केवल नाम के लिए ही जेल में बंद था जबकि उसे जेल के भीतर हर तरह की सुविधाएं दी जाती थी।
मुख्तार अंसारी की पत्नी भी आए दिन उससे मिलने आ जाती थी। हालांकि जेल मंत्री बैंस ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन पिछले दिनों एक टीवी डिबेट में सीएम भगवंत मान ने कहा था कि मुख्तार अंसारी को सुविधाएं देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इसके पीछे कई बड़े चेहरों की ओर भी इशारा किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS