UP: सीतापुर में इथेनॉल टैंकर की टक्कर से जले पांच लोग, एक की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शनिवार की रात तीन बड़े हादसे (accidents) हुए, जिनमें कुल 32 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हैं। पहला और दूसरा हादसा कानपुर (Kanpur) में हुआ, जहां पहले हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की और दूसरे हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। तीसरा बड़ा हादसा सीतापुर (Sitapur) जिले के थानगांव क्षेत्र में हुआ। यहां इथेनॉल (ethanol) भरकर ले जा रहे टैंकर (tanker) की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिससे विस्फोट (explosion) हो गया। हादसे में पांच लोग बुरी तरह से जल गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। मौके पर भारी पुलिस बल और दमकल (fire brigade) की टीमें भी पहुंच गईं। आग को बुझाने में करीब एक घंटे समय लगा। मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक जताया है और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
#WATCH Uttar Pradesh: A collision took place between a tank filled with ethanol and a tractor trolley took place in Sitapur after which the tanker caught fire due. Police teams have reached the spot. pic.twitter.com/io1ws7i0Pp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 2, 2022
क्या है पूरा मामला
मिली जानकरी के अनुसार मामला बिसवां रेउसा मार्ग पर मूरतपुर गांव के पास का है। थानगांव क्षेत्र के निवासी सरदार पुत्र बलदेव सिंह अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान भरकर सीतापुर मंडी में बेचने जा रहे थे। उधर सेकसरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री से एक टैंकर इथेनॉल भरकर गोंडा के लिए जा रहा था। रात करीब 12 बजे मूरतपुर गांव के पास दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इससे टैंकर पलट गया और इथेनॉल के ज्वलनशील होने के कारण आग लग गई। आग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर कई थानों की पुलिस सहित डीएम-एसएसपी भी मौके पर पहुंच गये। दमकल की टीम के आने के बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। एसएसपी ने बताया कि हादसे में पांच लोग जले हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है।
Sugar factory's ethanol tanker collided with a paddy-laden tractor. The tanker overturned and caught fire. Immediately 5 fire tenders were rushed here. At present, the fire has been brought under control. One person has died in the accident: Sushil Ghule, SP, Sitapur https://t.co/OtelioszjS pic.twitter.com/7ebqeJ8N8o
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 2, 2022
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर हादसे में हुई जनहानि पर शोक जताया है। साथ ही अधिकारियों और जिला प्रशासन को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद कानपुर एवं सीतापुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 2, 2022
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS