UP: सीतापुर में इथेनॉल टैंकर की टक्कर से जले पांच लोग, एक की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

UP: सीतापुर में इथेनॉल टैंकर की टक्कर से जले पांच लोग, एक की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
X
सीतापुर में शनिवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इथेनॉल ले जा रहे टैंकर की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में विस्फोट और वाहनों पर सवार पांच लोग आग की चपेट में आ गए। एक की मौत हो गई, जबकि अन्यों की हालत गंभीर है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शनिवार की रात तीन बड़े हादसे (accidents) हुए, जिनमें कुल 32 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हैं। पहला और दूसरा हादसा कानपुर (Kanpur) में हुआ, जहां पहले हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की और दूसरे हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। तीसरा बड़ा हादसा सीतापुर (Sitapur) जिले के थानगांव क्षेत्र में हुआ। यहां इथेनॉल (ethanol) भरकर ले जा रहे टैंकर (tanker) की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिससे विस्फोट (explosion) हो गया। हादसे में पांच लोग बुरी तरह से जल गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। मौके पर भारी पुलिस बल और दमकल (fire brigade) की टीमें भी पहुंच गईं। आग को बुझाने में करीब एक घंटे समय लगा। मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक जताया है और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकरी के अनुसार मामला बिसवां रेउसा मार्ग पर मूरतपुर गांव के पास का है। थानगांव क्षेत्र के निवासी सरदार पुत्र बलदेव सिंह अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान भरकर सीतापुर मंडी में बेचने जा रहे थे। उधर सेकसरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री से एक टैंकर इथेनॉल भरकर गोंडा के लिए जा रहा था। रात करीब 12 बजे मूरतपुर गांव के पास दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इससे टैंकर पलट गया और इथेनॉल के ज्वलनशील होने के कारण आग लग गई। आग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर कई थानों की पुलिस सहित डीएम-एसएसपी भी मौके पर पहुंच गये। दमकल की टीम के आने के बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। एसएसपी ने बताया कि हादसे में पांच लोग जले हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर हादसे में हुई जनहानि पर शोक जताया है। साथ ही अधिकारियों और जिला प्रशासन को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।


Tags

Next Story