पूर्व बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी की 3 करोड़ 76 लाख की प्रॉपर्टी होगी कुर्क, जानिए क्यों?

उत्तर प्रदेश(Uttar pardesh) के मऊ जिले के पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पत्नी के खिलाफ डीएम ने एक्शन लेने की तैयारी शुरू कर दी है। एंटी माफिया अभियान के तहत डीएम अरुण कुमार ने मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी (Afsa Ansari) की तीन करोड़ 76 लाख की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई डीएम की तरफ से गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई हैं।
गाजीपुर के थाना मोहम्मदाबाद निवासी अफसा अंसारी पर अवैध रूप से अर्जित करने के मामले में यह कार्रवाई की गई हैं। डीएम का कहना है कि अफसा अंसारी की तरफ से गलत तरीके से लगभग तीन करोड़ 76 लाख रुपये की जमीन ली गई थी। अफसा अंसारी पर गाजीपुर जिने के अलावा कई जिलों के थानों में मुकदमा दर्ज है। कुर्क की जाने वाली जमीन अफसा अंसारी द्वारा अवैध रूप से कमाए गए धन से खरीदी गई थी। डीएम का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन के प्रयोग से निर्मित चल/अचल संपत्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
मऊ जिले में भी गलत तरीके से अवैध धन कमाने या फिर फिर अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत अफसा अंसारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। डीएम का कहना है कि कुर्क की जाने वाली संपत्ति भी गलत तरीके से अर्जित की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS