UP के पूर्व IPS ने किया ऐलान-'जहां से भी खड़े होंगे योगी आदित्यनाथ', उनके खिलाफ लडूंगा यूपी विधानसभा चुनाव, वीडियो जारी कर बताई वजह

उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं उत्तर प्रदेश कैंडर के (Former Ips Officer Amitabh Thakur) पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी 2022 के (UP Assembly Election) यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खड़े होंगे। इसको लेकर विपक्ष में मौजूद कई राजनीतिक पार्टियों के नेता भी अलर्ट हो गये है।
उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ 2022 में आने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे। इतना ही नहीं अमिताभ ठाकुर ने कहा कि '' योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक तथा विभेदकारी कार्य किये है। वह अब इनके विरोध में आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे,फिर चाहे योगी आदित्यनाथ जहां से भी चुनाव लड़ें। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि यह उनकी सिद्धांतों की लड़ाई है। जिसमें वह गलत के खिलाफ अपना विरोध जाहिर करेंगे।
कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहाँ से भी आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा. pic.twitter.com/41zhECPKXP
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 14, 2021
ट्वीट पर पोस्ट कर बोले अमिताभ ठाकुर- योगी जी से आचार संहिता का करा दूंगा पूर्ण पालन
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि जहां से भी वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मैं निश्चिम रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा। उन्होंने शुक्रवार को किये अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि तमाम साथी ने मुझे योगी जी के खिलाफ चुनाव लड़ने का सुझाव दे रहे हैं। आईडिया बुरा नहीं है। वैसे मैं भी जानता हूं कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे। न मात्र के ही मिलेंगे। क्योंकि मुझे में नेताओं वाले गुण नहीं है, पर इतना जरुर है कि उस चुनाव में योगी जी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरुर करवा दूंगा।
बता दें कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को योगी सरकार इसी साल मार्च में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी। वह उक्त समय पर आईजी के पद पर तैनात थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS