लखनऊ में पत्नी से विवाद के बाद शराब पी रहे रिटायर्ड फौजी की गोलियां लगने से मौत, हत्या या आत्महत्या...पुलिस जांच में जुटी

राजधानी लखनऊ में पत्नी से झगड़ा होने के बाद शराब पी रहे रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और आगे की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिनहट के यमुना विहार कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र सिंह गुरुवार को अपनी पत्नी पूनम और बेटे शिवम के साथ गाजीपुर स्थित अपने गांव जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उनका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद जितेंद्र अपने कमरे में चले गए और शराब पीने लगे।
कुछ वक्त बाद उनके कमरे से गोलियां चलने की आवाज आई। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि जितेंद्र लहुलूहान पड़े हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचेकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जितेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS