यूपी के कानपुर में सोमानी स्टील्स के मालिक से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, बदमाश बोला- मैंने अपने परिवार को मार दिया, तुझे तो...

यूपी के कानपुर में सोमानी स्टील्स के मालिक से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, बदमाश बोला- मैंने अपने परिवार को मार दिया, तुझे तो...
X
सोमानी स्टील्स के मालिक नरेश सोमानी ने पांडुनगर काकादेव निवासी राजेश उर्फ गुड्डू सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि बदमाश राजेश उर्फ गुड्डू पिछले काफी समय से उन्हें परेशान कर रहा है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh के कानपुर (Kanpur News) के मशहूर उद्योगपति और सोमानी स्टील्स (Somani Steel) के मालिक नरेश सोमानी (Naresh Somani) से एक बदमाश ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगी है। बदमाश ने धमकी दी है कि अगर उसे रुपये नहीं मिले तो वो उद्योगपति को परिवार समेत जान से मार देगा। कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमानी स्टील्स के मालिक नरेश सोमानी ने पांडुनगर काकादेव निवासी राजेश उर्फ गुड्डू सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि बदमाश राजेश उर्फ गुड्डू पिछले काफी समय से उन्हें परेशान कर रहा है। उन्होंने पहले उसने जो मांग की, पूरा की। अब गुड्डू ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। नरेश ने बताया कि उन्होंने गुड्डू के खिलाफ 2019 में भी केस दर्ज कराया था।

पूरे परिवार को मार डालने की धमकी

नरेश सोमानी ने पुलिस को बताया कि आरोपी राजेश उर्फ गुड्डू ने रंगदारी न मिलने पर उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। गुड्डू ने खुद को वाराणसी का बाहुबली बताया है। उसने यह कह कर धमकी दी कि जब उसने अपने मां-बाप को मार डाला है तो उसे भी कोई बचा नहीं सकता। अगर रुपये नहीं मिले तो उसके परिवार को भी मार डालेगा।

कानपुर पुलिस ने आरोपी राजेश उर्फ गुड्डू के खिलाफ धारा 386 (भय दिखाकर वसूली करना), 506 (जान से मारने की धमकी देना) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गुड्डू ने अभी तक उद्योगपति से कौन सी डिमांड की और कौन सी डिमांड पूरी की गई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Tags

Next Story