गाजियाबाद में बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले को भीड़ ने पीटा, मुंह काला करके पूरे मोहल्ले में घुमाया

गाजियाबाद में बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले को भीड़ ने पीटा, मुंह काला करके पूरे मोहल्ले में घुमाया
X
गाजियाबाद के मोदीनगर में परिवार की पांच साल की बेटी संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों ने तलाश शुरू की तो बच्ची एक घर में मिली। वहां का दृश्य देखकर सभी के पांव तले की जमीन निकल गई। फिर...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोदीनगर (Modinagar) में एक युवक ने पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने करने का प्रयास किया। रंगे हाथ पकड़े जाने पर गुस्साए लोगों ने पहले तो युवक को बुरी तरह पीटा और इसके बाद मुंह काला करके पूरे मोहल्ले में घुमाया गया। पुलिस (Police) का कहना है कि अभी तक मामले में शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद के मोदीनगर में परिवार की पांच साल की बेटी संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों ने जब बच्ची की तलाश शुरू की तो एक घर में उन्होंने बच्ची से एक शख्स छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहा था। आरोपी ने बच्ची के मुंह को हाथ से दबा रखा था ताकि उसके चिल्लाने की आवाज बाहर न आ सके।

आरोपी की इस हरकत पर बच्ची के परिजनों और पड़ोसियों का गुस्सा उबाल पर आ गया। आरोपी को पकड़कर उसकी मौके पर जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि बाद में उसका मुंह काला करके पूरे पड़ोस में घुमाया गया। आरोपी का वीडियो भी बनाया गया, जो कि सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया है। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई भी सूचना नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।

Tags

Next Story