वाराणसी में चल रहा था पीएम मोदी के नाम पर फर्जीवाड़ा, दस लोगों के खिलाफ एफआईआर

वाराणसी में चल रहा था पीएम मोदी के नाम पर फर्जीवाड़ा, दस लोगों के खिलाफ एफआईआर
X
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एक ट्रस्ट बनाकर फर्जीवाड़ा धंधा चल रहा था। मामला का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर फर्जीवाड़ा धंधा का भंडाफोड़ हुआ है। वाराणसी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ट्रस्ट बनाकर फर्जीवाड़ा धंधा चल रहा था। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस फर्जीवाड़ा ट्रस्ट के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।

गुरुवार देर रात उप निबंधक सदर द्वितीय हरीश चतुर्वेदी ने ट्रस्ट के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस शिकायतकर्ता के बयान पर 10 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, उच्च अधिकारियों की निगरानी में मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दस लोगों के द्वारा बनाया गया था फर्जी ट्रस्ट

बताया जा रहा है कि दुर्गा कुंड कबीरनगर निवासी अजय पांडेय द्वारा नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नाम पर एक जन कल्याणकारी ट्रस्ट बनाया गया था। जिसका उद्घाटन 14 जुलाई को किया गया था। इस ट्रस्ट में दस लोग शामिल है, जो फर्जीवाड़ा धंधा चला रहे थे।

वहीं, कैंट इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फर्जीवाड़ा धंधा के खिलाफ 10 लोगों का नाम दर्ज किया गया है। इस फर्जी ट्रस्ट में प्रदीप कुमार निवासी बसही, सोनू गुप्ता निवासी गर थमा, विकास मिश्रा निवासी महलगांव, हुकुलगंज निवासी अनिल, कैंट निवासी प्रिया श्रीवास्तव, अर्दली बाजार निवासी शाहबाज़, अनेई की रंजीता, बलिया निवासी अविनाश सिंह के नाम शामिल है। ये सभी लोग ट्रस्टी बताया जा रहा है।

इन सभी पर धोखाधड़ी, 467,468,471,420 समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल ये सभी लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है। इसके अलावा पैसों के लेन देन का डिटेल पर भी छानबीन जारी है।

Tags

Next Story