लड़कियों की मीठी आवाज को हथियार बनाकर तीन करोड़ की ठगी, अब पुलिस कर रही तलाश

अगर आपके फोन पर कोई लड़की कॉल करके सस्ता लोन दिलाने को कहे तो सावधान रहियेगा। कहीं ऐसा न हो कि आप भी ठगी का शिकार हो जाए। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक ठग ने फर्जी कॉल सेंटरों के जरिये करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस की मानें तो ज्यादातर लोग इसी कारण धोखा खा गए, क्योंकि कॉल सेंटर से कॉल करने वाली लड़की पर उन्हें भरोसा हो चला था। पुलिस ने मौके से 23 लड़कियों समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
हापुड़ पुलिस ने बताया कि पिलखुवा निवासी सात लोगों ने आरोप लगाया था कि उनसे लोन दिलाने के नाम पर 25-25 हजार की ठगी की गई है। इन सभी से कॉल सेंटरों के माध्यम से संपर्क किया गया था। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पाया कि सभी कॉल सेंटर फर्जी है। जांच अधिकारी ने बताया कि थाना पिलखुवा क्षेत्र में एमएंडटीएल कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म अनुज शर्मा ने खोल रखी थी। इसकी तीन ब्रांच पिलखुवा और हापुड़ में खोली गई थी। आरोपी अन्य कंपनियों से लोगों का निजी डाटा लेते और इसके बाद कॉल करके उन्हें सस्ता लोन दिलाने का प्रलोभन दिया जाता। लोगों को शक न हो, इसके लिए सभी कॉल सेंटर पर लड़कियों को कॉल करने की जिम्मेदारी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी लोन लेने के इच्छुक लोगों से फाइल चार्ज और लोन फीस के नाम पर पांच से दस हजार रुपये लेते थे। हफ्तों इंतजार कराने के बाद दोबारा 10 से 15 हजार रुपये वसूलते और जब मोटी रकम जमा हो जाती तो अपना ऑफिस बदल लेते थे। इन लोगों ने केवल उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में ही नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर में भी कई लोगों को चूना लगाया था। अभी तक की जांच में करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी सामने आ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS