मुरादाबाद में 'फर्जी पुलिसवाला' पांच साल तक करता रहा 'असली पुलिस' के साथ काम, किसी को नहीं लगी भनक...जानिये कैसे पकड़ा गया

मुरादाबाद में फर्जी पुलिसवाला पांच साल तक करता रहा असली पुलिस के साथ काम, किसी को नहीं लगी भनक...जानिये कैसे पकड़ा गया
X
कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 281 पर तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार की जगह उसका साला सुूनील ड्यूटी करते पकड़ा गया। वह पांच साल से ड्यूटी कर रहा था, लेकिन किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। मामला कैसे खुला, इस रिपोर्ट में पढ़िये...

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपने जीजा के स्थान पर पांच साल तक कांस्टेबल की नौकरी करता रहा, लेकिन किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला तब खुला, जब किसी बाहरी व्यक्ति ने इसकी शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी जीजा को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन असली पुलिस के साथ पांच साल तक काम करने वाले फर्जी पुलिसवाला अभी फरार है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस विभाग को सूचना मिली थी कि कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 281 पर तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार असल में अनिल नहीं, बल्कि उसका साला सुनील उर्फ सनी है, जो कि पांच साल से ड्यूटी कर रहा है। यह सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जांच की गई तो पता चला कि शिकायत सही है। अनिल ने तो पांच साल पहले ही ड्यूटी पर आना बंद कर दिया था। अनिल के स्थान पर उसका साला सुनील ड्यूटी कर रहा था।

पुलिस ने तमाम सबूत इकट्ठा करने के बाद आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। खबरों की मानें तो अनिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसकी नौकरी शिक्षा विभाग में लगी थी, जिसके बाद उसने पुलिस ड्यूटी जॉइन नहीं की। पुलिस अब पता लगाने में लगी है कि आखिरकार इतने लंबे समय तक यह फर्जीवाड़ा छिपा कैसे रह गया। पुलिस को शक है कि यह फर्जीवाड़ा फर्जी दस्तावेजों की मदद से किया गया। एएसपी अनिल कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस फर्जीवाड़े में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags

Next Story