Yogi Fan: राम मंदिर के भूमि पूजन के ही दिन इस दीवाने ने रखी थी CM योगी के मंदिर की नीव, रोज सुबह-शाम करता है पूजा

Yogi Fan: राम मंदिर के भूमि पूजन के ही दिन इस दीवाने ने रखी थी CM योगी के मंदिर की नीव, रोज सुबह-शाम करता है पूजा
X
उतर प्रदेश के अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी के कट्टर फैन माने जाने वाले युवक ने CM Yogi का मंदिर बनवाया है। युवक की यूट्यूब पर अच्छे फोलोवर भी हैं।

भारत में शुरू से ही सार्वजनिक स्थानों पर नेताओं की प्रतिमा लगवाने की परंपरा चली आ रही है। आपने भी अक्सर चौक चौराहों और पार्कों में नेताओं की प्रतिमा देखीं होंगी। लेकिन, उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) से इसी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां प्रभाकर मौर्या (Prabhakar Maurya) नाम के एक युवक ने अपने गांव में सीएम योगी (CM Yogi) का भव्य मंदिर (Temple) बनवाया है, जिसमें सीएम योगी की धनुष हाथ में लिए आदमकद प्रतिमा स्थापित करवाई है। इसमें करीब 8 लाख रुपये का खर्चा आया है। प्रभाकर रोज सुबह-शाम मंदिर में पूजा-आरती भी करता है। प्रभाकर पेशे से गायक (Singer) है और योगी और भाजपा के समर्थन में सेकड़ों गाने भी गा चुका है। यूट्यूब (Youtube) पर प्रभाकर के गानों को सुनने वालों की संख्या लाखों में है।

मामला अयोध्या से 25 किलोमीटर दूर भरतकुंड के नजदीक मौर्य का पुरवा गांव का है। यहां रहने वाले प्रभाकर मौर्य पेशे के गायक हैं। यूट्यूब पर इनके लाखों में फोलोवर भी हैं। अगस्त 2020 को जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी (Modi) ने राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमि पूजन किया था, ठीक उसी दिन प्रभाकर मौर्य ने भी अपने गांव में योगी के मंदिर का भूमिपूजन किया था। मंदिर में CM Yogi की हाइट के ठीक बराबर यानि 5 फीट 4 इंची की धनुष हाथ में लिए आदमकद प्रतिमा भी स्थापित करवाई है। प्रतिमा भी योगी के वस्त्रों की तरह भगवा रंग की है।

प्रभाकर ने गांव के किनारे अपने खेत में मंदिर का निर्माण कराया है और रोज नियमित तौर पर सुबह-शाम मंदिर में पूजा आरती भी करते है। प्रभाकर के अनुसार मंदिर के निर्माण में करीब 8 लाख का खर्चा आया है, जोकि उन्होंने अपनी जेब से खर्च किया है। यूट्यूब पर डाले गये गानों से उनकी ठीक-ठाक कमाई हो जाती है।

CM Yogi के कट्टर फैन, मंदिर निर्माण का था संकल्प

प्रभाकर सीएम योगी के कट्टर फैन हैं और खासतौर पर सीएम योगी और भाजपा के समर्थन में ही गाने गाते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी इन्होंने सीएम योगी के समर्थन में गाने गाये थे। प्रभाकर का कहना है कि साल 2015 में उसने संकल्प लिया था कि जो भी राम मंदिर का निर्माण करवाएगा, वह उसका मंदिर बनवाएगा। चूंकि राम मंदिर के निर्माण में योगी जी की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए उसने अपने संकल्प के अनुसार योगी के मंदिर का निर्माण करवाया है।

Tags

Next Story