Hapur Murder : हापुड़ में किसान की तेजधार हथियार से हत्या, सगे भतीजों के खिलाफ मामला दर्ज, वारदात की वजह चौंकाने वाली

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 50 वर्षीय किसान की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मृतक के दो सगे भतीजों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों पर हत्या के आरोप में केस भी दर्ज कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबूगढ़ के गांव बछलौता निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र खेती करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि राजेंद्र की जमीन का अधिग्रहण हुआ था। इसकी एवज में उसे मुआवजा राशि मिलने वाली थी।
राजेंद्र हर रोज की तरह खेतों में काम करने गया और शुक्रवार को वहीं पर सो गया। रात को उसकी तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजरे तो राजेंद्र का खून से लथपथ शव देखा।
सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही राजेंद्र के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। राजेंद्र के भाई ने सगे भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया। संबंधित पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उधर हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के चितौली रोड पर भी एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आसपास के सभी थानों में मृतक की तस्वीरों को भेजने के अलावा गुमशुदगी के मामले खंगाले जा रहे हैं ताकि शव की शिनाख्त हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS