राकेश टिकैत ने कांग्रेसी सांसद अधीर रंजन चौधरी का किया बचाव, जयंत चौधरी ने भी बीजेपी पर बोला हमला

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि अधीर रंजन चौधरी ने जो गलती की, उसके लिए माफी मांग ली है। बीजेपी (BJP) को इस मुद्दे पर राजनीति (Politics) न करने की बजाय विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। उधर, राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रभारी जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भी बीजेपी का नाम लिए बिना हमला बोला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अलीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने जानबूझकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए राष्ट्रपति की जगह राष्ट्रपत्नी बोला क्योंकि उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती। उनसे गलती हुई और इसके लिए उन्होंने गलती मान ली।
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी भाजपा लगातार सदन की कार्यवाही में व्यवधान डाल रही है। विपक्षी नेता के साथ अभद्रता की गई और जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष के साथ अभद्रता की गई, यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के मुंह से गलती से शब्द निकल गए और बोलने वाला माफी मांग ले तो क्या भाजपा क्या चाहती है। बीजेपी बता दे। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी कह रहे हैं कि वे राष्ट्रपति से मिलकर भी माफी मांगेंगे। बीजेपी लेकर बात को बढ़ा रही है। भाजपा को विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए, राजनीति पर नहीं।
जयंत चौधरी ने साधा निशाना
राष्ट्रीय लोकदल के प्रभारी जयंत चौधरी ने अधीर रंजन चौधरी का भी अप्रत्यक्ष समर्थन किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अशोभनीय बयान को लेकर जयंत चौधरी ने अधीर रंजन चौधरी से माफी मांगने को लेकर एक भी ट्वीट नहीं किया, लेकिन आज ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति पर जाति का ठप्पा लगाना अशोभनीय है।
राष्ट्रपति पर जाति का ठप्पा लगाना अशोभनीय है!
— Jayant Singh (@jayantrld) July 29, 2022
जयंत चौधरी के इस ट्वीट का बीजेपी पर सीधा प्रहार है। दरअसल, बीजेपी के तमाम मंत्री और नेता आरोप लगा रहे हैं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कांग्रेस चिढ़ती है क्योंकि द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से आती हैं और पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन के शर्मनाम बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की थी और साथ ही आदिवासी समाज और देश की जनता से भी माफी मांगने की बात कही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS