Sambhal Murder: संभल में पिता ने छोटे के साथ मिलकर कराई बड़े भाई की हत्या, बहू और पोती पर भी नहीं आया तरस

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में एक युवक की हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद पूछताछ में पता चला कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके छोटे भाई और पिता ने मिलकर कराई थी। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को कोर्ट (Court) में पेश किया, जहां से उन्हें जेल (Jail) भेज दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभल के चंदवार गांव निवासी 22 वर्षीय 11 जून की रात को संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गया था। अगले दिन 12 जून को रविंद्र का शव रसूलपुर मढ़ावली गांव के पास नहर में मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद खुलासा हुआ कि रविंद्र की हत्या उसके पिता विजय और छोटे भाई गजेंद्र साजिश में शामिल है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता विजय ने बताया कि उसने अमरोहा के थाना रहरा के गांव पौरारा निवासी साथी नेतराम से रविंद्र की हत्या कराने की बात कही और हत्यारों का इंतजाम करने को कहा। नेतराम ने मोहल्ला होली वाला हिरनवाला निवासी नारायन और राजीव से कराई। दो लाख की सुपारी तय हुई। विजय ने पुलिस को बताया कि अपने पड़ोस गांव मनोटा निवासी धर्मपाल से कहा कि रविंद्र को विश्वास में ले और शराब पिलाए।
हमें रविंद्र नाम के व्यक्ति का शव मिला। मामले में जांच में पता चला कि रविंद्र के पिता ने इसकी हत्या करवाई थी। हमने 4 लोगों को गिरफ़्तार किया है जिनको हत्या करने के लिए 2 लाख रुपेए दिए गए थे: चक्रेश मिश्रा, SP, संभल, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/hoflxFeYp8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2022
11 जून की रात को उन्होंने रविंद्र बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके मुंह को ईंट से कुचल दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसकी बाइक थोड़ी दूर फेंक दिया ताकि लगे कि उसके साथ हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक रविंद्र की तीन साल पहले शादी हुई थी और दस महीने की पोती है। इसके बावजूद उसने अपने ही बड़े बेटे की हत्या करा दी। पुलिस के इस खुलासे से जहां पड़ोसी हैरान हैं तो वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसपी संभल चक्रेश मिश्रा ने बताया कि रविंद्र के पिता ने आरोपियों को हत्या के लिए दो लाख रुपये दिए थे। पूछताछ में पता चला कि मृतक अपने छोटे भाई की पत्नी पर गलत नजर और अश्लील हरकत करता था। वो जमीन भी अपने नाम कराना चाहता था और आए दिन विवाद होते थे। इसलिए दोनों ने मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया। उन्होंने बताया कि आरोपी पिता समेत छह अभियुक्तों को कोर्ट पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS