Aligarh Double Murder: अलीगढ़ में पूर्व प्रधान ने बाप-बेटी की गोली मारकर हत्या, कई लोग घायल, 5 की हालत गंभीर

Aligarh Double Murder: अलीगढ़ में पूर्व प्रधान ने बाप-बेटी की गोली मारकर हत्या, कई लोग घायल, 5 की हालत गंभीर
X
अलीगढ़ के गांव मूसेपुर निवासी रिंकू सिंह पुत्र भूरी सिंह का गांव में ही कपड़े का शोरूम है। दो दिन पहले ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस रंजिश में उसने शोरूम संचालक के पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) के लोधा क्षेत्र में पूर्व प्रधान ने गोली मारकर बाप-बेटी की हत्या (Murder) कर दी। हमले में 11 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया है। पुलिस (Police) ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है। मामले में पूर्व प्रधान समेत पांच आरोपियों को अरेस्ट (Arrested) कर लिया है। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया गया था। इसी गुस्से में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोधा थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर निवासी रिंकू सिंह पुत्र भूरी सिंह का गांव में ही कपड़े का शोरूम है। दो दिन पहले इस शोरू में करीब छह लाख रुपये के माल की चोरी हुई थी। मामले में पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। तब से देवेंद्र सिंह गुस्से में था। आज सुबह करीब दस बजे शोरूम संचालक रिकू सिंह का छोटा भाई टिंकू घर से खेत जाने के लिए निकला था। रास्ते में सरकारी स्कूल पर टिंकू को पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह और उसके परिवार के लोगों ने घेर लिया।

इससे पहले की आरोपी वारदात को अंजाम देते, उससे पहले ही टिंकू ने दौड़ लगा दी। उसने एक जगह छिपकर अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। तुरंत परिजन भी मौके पर पहुंचे और टिंकू को घर ला रहे थे। इस दौरान देवेंद्र सिंह से सामना हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई और आरोप है कि देवेंद्र सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें रिंकू के 65 वर्षीय पिता भूरी सिंह और 30 वर्षीय बहन राधा की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग होने के बाद परिवार के अन्य लोग भागने लगे। देवेंद्र और उसके परिवार के लोग भी पीछे दौड़े और घर तक पीछा किया। रिंकू के घर पर भी फायरिंग करने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि फायरिंग में तीन महिलाओं और आठ पुरुषों समेत 11 लोग घायल हुए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से पांच घायलों को गंभीर हालत के चलते जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव है, जिसके चलते पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Tags

Next Story