पत्नी को नग्न कर पीटता था दामाद, ससुर ने बेटे और बहनोई के साथ मिलकर कर दिया धड़ अलग

पत्नी को नग्न कर पीटता था दामाद, ससुर ने बेटे और बहनोई के साथ मिलकर कर दिया धड़ अलग
X
यूपी के बुलंदशहर की डिबाई पुलिस ने गोपाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या की घटना को मृतक केससुर, ससुर के बहनोई और साले ने ही अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में ससुर और साले को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में यूज की गई दराती को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

यूपी(UP) के बुलंदशहर(Bulandshahr) की डिबाई पुलिस ने गोपाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या की घटना को मृतक के ससुर, ससुर के बहनोई और साले ने ही अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में ससुर और साले को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में यूज की गई दराती को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतक शराब का आदी था। पुलिस का कहना है कि अधिक शराब पिलाने के बाद तीनों ने मिलकर उसके हत्या की।

बता दें कि, 24 मई 2022 को अलीगढ़(Aligarh) जिले के अतरौली स्थित जादोपुर बंबे के पास एक व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बाद में शव की शिनाख्त 32 वर्षीय गोपाल पुत्र किशोरीलाल निवासी डिबाई के रल्ला गांव के रुप में हुई। तभी से पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी थी। इस मामले में पुलिस की जांच में मृतक के ससुर और उसके साले की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पूछताछ के दौरान दोनों ने अलग—अलग कहानी बताई थी। अब दोनों को पुलिस ने धर्मपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 23 मई को गोपाल अपनी ससुराल बामनी गांव में एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गया था। इसमें होराम सिंह का बहनोई विजय सिंह भी आया था। सगाई समारोह के बाद सभी ने मिलकर शराब पी। गोपाल को शराब पीने से अधिक नशा हो गया। वह ससुर के साथ मारपीट और गाली—गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर गोपाल खेतों की तरफ भाग खड़ा हुआ तो उन्होंने उसे घेर लिया। दराती से उसके धड को अलग कर ​दिया। पहचान ​छुपाने के लिए बाद में आरोपियों ने उसके धड़ को गड्ढे में गाड दिया।

मारपीट भी बनी वजह

गोपाल अधिक शराब पीने के बाद अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ मारपीट करता था। आरोप है कि कई बार नग्न करने के बाद भी उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी। ससुर होराम सिंह ने उसे कई बार शराब न पीने के लिए समझाया था। उसके बाद भी वह शराब पीकर सास और ससुर के साथ अभद्र व्यवहार करता रहा। तंग आकर उन्होंने यह कदम उठा लिया।

Tags

Next Story