Sambhal News: नाजायज बच्चा समझ पिता ने की छह साल के बेटे की हत्या, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के एक संभल जिले से एक पत्ती पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने पत्नी के शक के वजह से अपने छह साल के बेटे को गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को देते हुए बताया कि सगे बेटे के हत्या के आरोप में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने पत्नी के चरित्र पर शक करने की वजह से छह वर्षीय मासूम को दूसरे का औलाद मानने के चक्कर में हत्या कर दिया है। आरोपी धर्मेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के सैंजनी गांव का हैं, जहां युवक अपनी पत्नी पर शक के कारण अपने छह साल के बेटे की हत्या कर दि। दरअसल, सैंजनी गांव के रहने वाला धर्मेश ने दो दिन पहले अपने बेटे रजत के अचानक गायब होने की शिकायत चंदौसी कोतवाली में दर्ज कराई थी और युवक ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से अपने छह साल के मासूम को तलाश करने की अर्जी की। पुलिस ने केस को दर्ज करने के बाद खोजबीन करने लगी। खोजबीन के दौरान जब पुलिस ने शक के आधार पर धर्मेश से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने छह साल के मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी के बताए गए गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत से मासूम रजत का शव बरामद कर लिया गया। जिसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी धर्मेश से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से रजत को अपनी औलाद नहीं मानता था। उसने बताया कि शक के बजह से रजत को हमेशा पीटता रहता था। दो दिन पहले अपनी पत्नी के साथ शक के बजह से हई कहा-सुनी में आरोपी अपने पत्नी को सबक सिखाने के मकसद से रजत को फुसलाकर जंगल में गन्ने के खेत में ले जाकर गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए चंदौसी कोतवाली जाकर बेटे के अचानक गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करा दिया।
आरोपी के इस तरह से अपने छह साल के बेटे की हत्या की सूचना से पुलिस थाना में हड़कंप मच गया। मामले की जांच के दौरान सैंजनी गांव में स्थित पंचायत भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए फुटेज खंगालने पर आरोपी धर्मेश अपने बेटे रजत के साथ मार-पीट कर जंगल में ले जाते हुए दिखाई दिया था। सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने बेटे की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि जुर्म कबूलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में भेजे जाने के लिए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS