यूपी में एक पिता ने पहाड़ पर ले जाकर दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, पुलिस हिरासत में हो रही पूछताछ

यूपी में एक पिता ने पहाड़ पर ले जाकर दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, पुलिस हिरासत में हो रही पूछताछ
X
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक सगे पिता ने अपने ही दो बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। फिलहाल परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अभी मामले के तहत जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक निर्दयी पिता ने अपने ही दोनों बच्चों का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना थाना महोबकंठ के परापातर गांव में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मौके पर से हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की वजह पति का अपनी पत्नी से विवाद बताया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस इस मामले की आगे की जांच भी कर रही है।

आपसी विवाद में मासूमों की हत्या

गौरतलब है कि महोबा जिले में एक पति का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस बात का गुस्सा अपने ही दोनों मासूमों पर निकाल दिया। एक पिता ने विवाद के बाद पिता अपने दोनों बच्चों को पहाड़ पर ले गया।

इसके बाद दोनों मासूमों का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्यारे पिता हरनारायण को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।



Tags

Next Story